चेन्नई की शानदार गेंदबाजी के आगे बिखरी हैदराबाद की पारी !

Other Sports

शनादार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बनाने दिए. हैदराबाद के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्लोस ब्रैथवेट ने सबसे अधिक नाबाद 43 रन बनाए. जबकि युसूफ पठान और कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से 24-24 रन आए. एक समय हैदराबाद के ऊपर प्ले ऑफ का लोएस्ट स्कोर बनाने का खतरा मंडराने लगा था लेकिन अंत में ब्रैथवेट ने चार छक्के और एक चौके की मदद से टीम को सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया.

ओवर 18- शार्दुल ठाकुर की लगातार पहली दो गेंद पर ब्रैथवेट ने छक्का लगाकर टीम को प्ले ऑफ के लोएस्ट स्कोर के आंकड़े से बाहर निकाला. स्कोर 115 पर 6. हैदराबाद की कोशिश स्कोर को 140 तक पहुंचाने की होगी. ब्रैथवेट अगर मैदान पर रह गए तो ये मुमकिन लगता है

# विकेट, ओवर 14.6 – शानदार कैच, ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर युसूफ पठान का कैच लेकर हैदरबाद को छठा झटका दिया. पठान के बल्ले से 29 गेंद पर 24 रन बनाए. पारी में तीसरी बार कॉट एंड बोल्ड देखने को मिला और तीनों शानदार. हैदराबाद की पारी के आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. और स्कोर अभी 88 पर 6 है. देखना है कि अंतिम के पांच ओवर में कितने रन बनते हैं.

# विकेट, ओवर 11.3 – चेन्नई के पांचवें गेंदबाज के रूप में आए रविन्द्र जडेजा ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मनीष पांडे को अपनी ही गेंद पर कैच कर टीम को पांचवीं सफलता दिलाई. पांडे के बल्ले से 16 गेंद पर 8 रन आए. स्कोर 69 पर 5

ओवर 10 – हैदराबाद की पारी के आधे ओवर खत्म, पावरप्ले के दौरान ही टीम को 3 झटके लग गए थे. टीम इन झटकों से निकल पाती उससे पहले सातवें ओवर में चौथा विकेट भी पवेलयिन लौट गया. चेन्नई की शानदार गेंदबाजी और गिरते विकेट के कारण हैदराबाज बैकफुट पर है जिसका असर रन रेट पर पड़ा है. 10 ओवर के बाद 64 पर 4

# विकेट, ओवर 6.4 – चौथे गेंदबाज के रूप में आए ब्रावो ने शाकिब अल हसन को धोनी के हाथों के कैच करा कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया. शाकिब ने 10 गेंद पर 12 रनों की पारी खेली. हैदराबाद 50 पर 4

पावरप्ले – सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. पहली गेंद पर ही चहर ने धवन को बोल्ड कर दिया. कप्तान केन विलियमसन ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए लेकिन बड़ी पारी की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाए. चौथे ओवर में जहां श्रीवत्स गोस्वामी आउट हुए तो पांचवें ओवर में कप्तान केन भी टीम का साथ छोड़ चले. चेन्नई के लिए तीनों तेज गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए. पावरप्ले के बाद एसआरएस – 47 पर 3

# विकेट, ओवर 4.2 – सनराइजर्स हैदराबाद की खराब शुरुआत. सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद कप्तान केन विलियमसन शार्दुल ठाकुर की छोटी गेंद को पुल करने की कोशिश में धोनी को कैच थमा बैठे. 15 गेंद पर 24 रन बनाकर केन पवेलयिन लौटे और हैदराबाद मुश्किल में स्कोर 36 पर 3

# विकेट, ओवर 3.5 – हैदराबाद की उम्मीदों को दूसरा झटका श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में लगा. तेज शुरुआत के बाद एनगिडी ने अपनी ही गेंद पर गोस्वामी का शानदार कैच लपका. उन्होंने 9 गेंद पर 12 रन बनाए. 4 ओवर के बाद हैदराबाद 34 पर 2. कप्तान केन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

# ओवर 1 – पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद विलियमसन ने आखिरी की तीन गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम को तेज शुरुआत दी. हैदराबाद 12 पर 1

# विकेट, ओवर 0.1 – चेन्नई के लिए शानदार शुरुआत, मैच की पहली ही गेंद पर चहर ने धवन को बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई. कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने उतरे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *