झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम का शिव मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वाधिक महिमा वाला माना जाता है।
बैद्यनाथधाम में सावन महीने में हर दिन करीब एक लाख शिवभक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। सावन में सोमवारी के मौके पर यहां आने वाले शिवभक्तों की संख्या और बढ़ जाती है। जिला प्रशासन ने श्रवणी मेले की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने एक माह तक चलने वाले मेले को लेकर कई निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बांका पथ प्रमंडल को कच्ची कांवरिया पथ की मरम्मत कराने को कहा है। सुल्तानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने मेले की तैयारी को लेकर 3 करोड़ 67 लाख 6 हजार 200 रुपये का प्रस्ताव डीएम को भेजा है।
इस दौरान देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री सुल्तानगंज गंगा जल भरने आते हैं। मेला करीब 60 दिनों तक चलता है।