पटना: दुल्हन ऐश्वर्या की मेंहदी में तेजप्रताप की एंट्री होते ही माहौल ही बदल गया। गेट पर ही तेज को रोकते हुए उनकी साली दिखी। दोनों के बीच मजेदार हंसी-ठिठोली भी हुई। किसी रस्म को लेकर छोटी साली जीजा से डिमांड करती दिखी।
तेजप्रताप भी साली को खुश करने के लिए फूलों का गुलदस्ता देने के लिए हाथ बढ़ाया। लेकिन, साली इससे मानने को तैयार नहीं थी। वो मुस्कुराते हुए गुलदस्ता लेने से इनकार करती दिख रही है। साथ ही कह रही है कि ‘आज ऐसे नहीं चलेगा।’
तेजस्वी भी पहुंचे
जीजा से डिमांड करते हुए साली काफी दूर तक आगे बढ़ती रही। वो हाथों के इशारे और चेहरे की मुस्कान से तेज से कुछ डिमांड करती रही। इस दौरान दोनों तरफ की फैमिली भी मौजूद थी। बता दें कि मेंहदी की रस्म में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत फैमिली के सभी सदस्य पहुंचे हैं। केवल लालू प्रसाद नहीं आ सकें हैं।
Source: etv bihar