सत्ता बदलते ही जेडीयू का तेवर भी बदलने लगा है। एक समय था जब जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर पटना-दिल्ली एक किए हुए थे। दिल्ली के रामलीला मैदान में नीतीश ने रैली कर केंद्र सरकार को स्पष्ट संकेत दिया था कि विशेष दर्जे से कम पर समझौता नहीं होगा।
लेकिन बदले सियासी हालात में जेडीयू ने अब विशेष राज्य के दर्जे की अपनी पुरानी मांग से लगता है किनारा कर लिया है। तब ही तो पार्टी के नेता कह रहे हैं कि अगर बिहार को विशेष सुविधा मिले तो पार्टी विशेष दर्जे की मांग छोड़ देगी।
पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के बेहद करीबी और राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने वैशाली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब हालात बदल गए हैं और बदले हालात में पार्टी विशेष दर्जे की अपनी पुरानी मांग से समझौता करने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विकसित बिहार बनाना है। अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष दर्जे की जगह विशेष सुविधा भी दे तो हम उसका स्वागत करेंगे।