कैमूर जिले के चांद थाने में पोस्टेड दारोगा पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक मामले में सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया है।
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चांद थाने में पोस्टेड दारोगा ज्योति प्रकाश का बिजली चोरी के मामले में केस का नक़ल देने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। रिश्वत मांगते हुए एक वीडियो व ऑडियो वायरल हुआ था।
जिसकी जांच सदर डीएसपी से कराई गयी थी। उस जांच में दारोगा को दोषी पाया गया जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, एसपी ने कहा कि पुलिस से पब्लिक मदद और न्याय की उम्मीद करती है। ऐसे में इस तरह के कृत्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।