पिछले माह की 31 तारिख को UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित किए।
इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं देश के सबसे चर्चित IPS अफसरों के बारे में। इस कड़ी में आज हम आपको बताएंगे दबंग IPS सोनिया नारंग के बारे में।
सोनिया अपनी 13 साल की नौकरी में कर्नाटक के कई बड़े शहरों में तैनात रहीं। इस दौरान वह जहां भी गईं, अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया। साल 2006 में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के 2 कद्दावर नेता आपस में भिड़ गए थे, तब IPS सोनिया ने बीजेपी के नेता रेनुकाचार्य को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था।
हालांकि, बाद में यही नेता (रेनुकाचार्य) मंत्री भी बने थे। उस वक्त सोनिया देवनगिरि जिले की एसपी थीं। उन्हें कई बार सम्मान मिल चुका है। सोनिया कर्नाटक कैडर की 2002 बैच की कैडर थीं। सिलेक्ट होने के बाद उनका करियर 2004 में शुरू हुआ।