सोनिया के लंच में न जाने को गलत समझा गया, मोदी से मीटिंग पहले से तय: नीतीश

राजनीति
नरेंद्र मोदी कल मॉरीशस के पीएम प्रविन्द जगन्नाथ के लिए एक लंच होस्ट करने वाले हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी लंच में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को ही सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के लिए लंच होस्ट किया था। इसमें लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी समेत 17 नेता शामिल हुए थे। हालांकि, नीतीश ने इसमें शिरकत नहीं की थी। उनकी पार्टी की तरफ से शरद यादव और केसी. त्यागी इसमें शामिल हुए थे। बता दें कि मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ शुक्रवार सुबह ही दो दिन की विजिट पर भारत पहुंचे हैं। नीतीश ने कहा- सोनिया के लंच में न जाने को गलत समझा गया…
– नीतीश कुमार ने कहा- “सोनिया से पहले ही मिल चुका हूं। चार या पांच दिन पहले ही तय हो चुका था कि शरद जी मीटिंग में जाएंगे। बाकी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है।”
– “पीएम ने इनवाइट किया है।मैं जाउंगा। मॉरीशस से बिहार का लगाव है। 52 फीसदी बिहारी हैं। वहां के पीएम भी बिहार के मूल हैं। गंगा की अविरलता का मुद्दा उठाएंगे। इन सभी बातों पर विचार करेंगे। गाद की समस्या है। गाद मैनेजमेंट पर नीति बने।”
पिता के बाद पीएम बने हैं प्रविन्द
– बता दें कि प्रविन्द इसी साल जनवरी में प्राइम मिनिस्टर बने हैं। इसके पहले उनके पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरीशस के पीएम थे।
– प्रविन्द कल दोपहर में मोदी से मिलेंगे। मोदी ने अपने काउंटर पार्ट के लिए डिनर होस्ट किया है। इसी डिनर में नीतीश के शामिल होने की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *