सोने-चांदी के भाव में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी मंगलवार 14 जून को सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। चांदी जहां सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 748 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है तो वहीं, सोना 710 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।

22 व 23 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57241 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46464 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 47857 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52643 रुपये का पड़ेगा।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।