ये बात शायद कम लोग जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा को बिहारी गानें भी खूब पसंद हैं और वो इन गानों पर जब भी मौका मिलता है थिरक ही लेती हैं।
हाल ही में गायिका सोना माहपात्रा और सोनाक्षी सिन्हा के बीच चल रहे ट्विटर वॉर पर सोना मोहपात्रा का कहना है कि वह निजी तौर पर सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ नहीं हैं और यदि वह मंच पर जाकर अच्छा गाना गाती हैं, तो वह सबसे पहले उनकी सराहना करेंगी।
उल्लेखनीय है कि सोना ने जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट में सोनाक्षी की प्रस्तुति की खबरों पर नाराजगी व्यक्त की थी और सोनाक्षी के संगीतकारों के ‘विनम्र’ बनने संबंधी बयान की आलोचना की थी, जिसके बाद सोनाक्षी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया ट्विटर पर सोना को ब्लॉक कर दिया था।