दाउदनगर और नासरीगंज के बीच सोन पर चार लेन के दूसरे पुल में जमीन को लेकर पेंच फंस गया है। पुल बनकर तैयार है। लेकिन पहुंच पथ के लिए जमीन नहीं मिल रही है।
पुल निर्माण निगम ने इस पुल को ग्रामीण सड़क से जोड़कर इसी साल शुरू करने का फैसला किया है। दाउदनगर और नासरीगंज के बीच सोन पर पुल बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन आरा-छपरा गंगा पुल के साथ ही होना था। लेकिन जमीन के अभाव में पहुंच पथ का काम पूरा नहीं हो पा रहा है।
दाउदनगर छोर पर पुल को पथ निर्माण विभाग की सड़क से जोड़ दिया गया है, लेकिन नासरीगंज तरफ जमीन की परेशानी है। लिहाजा अभी इस पुल को एक ग्रामीण सड़क से जोड़कर शुरू करने की योजना है।
यह योजना सफल हुई तो साल के अंत तक पुल का उद्घाटन हो जाएगा। वैसे, पुल निगम को उम्मीद है कि जल्द ही नासरीगंज छोर को भी पथ निर्माण विभाग की सड़क से जोड़ दिया जाएगा।