कपिल शर्मा शो का खजूर याद है न आपको? वही चंदू चायवाला का हाज़िरजवाब बेटा! खजूर के नाम से मशहूर कार्तिक आज पटना के हैं।
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘खजूर’ का किरदार निभाने वाला बच्चा कार्तिकेय राज मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रहा है। कॉमेडी भी साथ-साथ चल रही है। कार्तिक ने काफी काम समय में अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से सभी दर्शकों के चेहते बन गए।
लेकिन, एक जमाना वो भी था, जब उसके परिवार को दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं थी।कार्तिक के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। साल 2013 में एक टीवी चैनल की टीम ‘बेस्ट ड्रामेबाज’ कार्यक्रम के लिए कॉमेडी करने वाले बच्चों की तलाश में पटना आई थी।
टीम कार्तिकेय का चयन कर कोलकाता ले गई। वहां कपिल शर्मा को कार्तिकेय की कॉमेडी पसंद आई और उन्होंने उसे अपने प्रोग्राम में मौका दिया। इसके बाद उसकी किस्मआत बदल गई।
कार्तिकेय की मां ने बताया कि उनके पति मोती प्रसाद मजदूरी करते थे, जिनकी आमदनी इतनी नहीं थी कि दो बेटों व एक बेटी सहित पांच लोगों के परिवार का ठीक से गुजारा हो सके। लेकिन, उन्होंपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कोताही नहीं की।


उम्मीद थी कि बच्चे पढ़-लिखकर बड़े आदमी बनेंगे तो परिवार के दिन सुधर जाएंगे।
मां के अनुसार कार्तिकेय अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ स्कूल जाता था।
स्कूल में टीचर ने उसे एक्टिंग की बारीकियां सिखाईं। 2013 में एक टीवी चैनल की टीम ‘बेस्ट ड्रामेबाज’ कार्यक्रम के लिए कॉमेडी करने वाले बच्चों की तलाश में पटना आई थी।
टीम ने जिन 20 बच्चों को चुना, उनमें कार्तिकेय भी शामिल था।

इसके बाद टीवी टीम बच्चों को लेकर कोलकाता गई। कोलकाता में कार्तिकेय पांच दिनों तक रहा।
वह चैनल के कॉम्पिटिशन में छठे राउंड तक पहुंच सका, लेकिन इस दौरान उसपर कपिल शर्मा को कार्तिकेय की कॉमेडी पसंद आ गई।
कपिल ने कार्तिकेय को अपने प्रोग्राम में मौका दिया। मां ने बताया कि कार्तिकेय इसके बाद मुंबई चला गया। वह मुंबई में ही रहकर काम के साथ पढ़ाई कर रहा है।


शो इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-2 के फाइनल में कार्तिक राज को कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। यह पुरस्कार शो में मेहमान बनकर आए खुद कपिल शर्मा ने दिया था।
इनकी कॉमिक टाइमिंग को देखते हुए शो के जज साजिद खान और विवेक ऑबरॉय ने इनकी तुलना गोविंदा से की थी।


हालांकि दी कपिल शर्मा शो में एंट्री के लिए कार्तिक को ऑडिशन देना पीडीएथा ,जिसके बाद उन्हें शो में चंदू चाय वाले के बेटे की भूमिका निभाने का मौका मिला।
कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग देख कपिल का कहना है कि वह बेहद ही आत्मविश्वास के साथ अपने डायलॉग बोलता है।

“Hum too yehi kahenge bhaiyo aivam behnoo …. Ek behari sab per bhari…harek field mai”….,👌👌👍🙌