Patna: बिहार सरकार ने गांव का विकास करने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल की है। बता दें कि मंगलवार को आयोजित हुई यह नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जिसके बाद बिहार के हर गांव की गलियों में सोलर लाइट लगाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि गांव के हर वार्ड में औसतन 10 सोलर एलइडी लाइट लगाए जाने हैं।
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत हर गांव में 12 से 20 वाट के लगभग बल्ब को लगाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य के लिए कंपनी का चयन हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के करीबन 113000 पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे।
इसके लिए कैबिनेट नहीं राशि को आवंटित कर दिया हैं। बता दें कि बल्ब लगाने वाली संबंधित कंपनियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह बल्ब लगाने के 5 सालों तक एलईडी बल्ब का रखरखाव भी करेगी। इसके साथ-साथ राज्य सरकार ने यह भी कहा है जीपीएस के माध्यम से इस योजना की देख रेख की जाएगी।
हर सोलर पैनल में एक जीपीएस ट्रैकर लगा होगा जिसके माध्यम से अगर बल समय से पहले खराब हो जाता है तो कंपनी तत्काल उसे ठीक या बदल देगी। बताया जा रहा है कि राज सरकार ने इस कार्य को पंचायत चुनाव से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है जिसके लिए कवायद भी शुरू की जा चुकी है।