स्मार्ट मीटर लगवाया है तो आप भी बनें स्मार्ट, इस ऐप से जानें अपने घर के बिजली बिल का स्टेटस

खबरें बिहार की

पूर्णिया के उन उपभोक्ताओं को बिल संबंधित जानकारी घर बैठे मिलेगी, जिन्होंने बिजली के स्मार्ट मीटर लगवा रखे हैं. इसके लिए बिजली विभाग ने नया ऐप जारी किया है. पूर्णिया शहरी के सहायक विद्युत अभियंता रोहित कौशिक कहते हैं कि अब स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं को बिजली खपत की हर तरह की जानकारी घर बैठे मिलेगी. इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर में जाकर एक ऐप इन्स्टाल करना होगा.

बता दें कि स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं को आए दिन बिजली बिल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर बिजली विभाग ने यह तैयारी की है, ताकि उपभोक्ता के मन में कोई संशय न हो.

संशय होगा दूर

पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगा दिए जाने के बाद बिजली उपभोक्ताओं में संशय की स्थिति बनी रहती है कि कहीं बिल ज्यादा तो नहीं आ गया. बिजली की खपत कहीं ज्यादा तो नहीं हो गई. बिजली विभाग ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को लॉन्च किया है. उपभोक्ताओं को अपने स्मार्टफोन मोबाइल में इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा. जिसके बाद वे अपने मोबाइल ऐप पर ही अपने घर की बिजली खपत और बिजली दर सहित बिजली बिल से संबंधित हर तरह की जानकारी ले सकेंगे.

ऐसे करें ऐप डाउनलोड

पूर्णिया विद्युत सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने लोकल 18 से कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली उपभोक्ताओं में संशय की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वे अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से बिहार बिजली स्मार्ट मीटर (Bihar Bijli Smart Meter) ऐप डाउनलोड कर लें. जिसके बाद वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन कर ओटीपी कंफर्म कराकर बिजली संबंधित खाते की पूरी जानकारी ले सकते हैं. इसमें बिजली बिल, बिजली कटौती, बिजली खपत सहित हर तरह की जानकारी उपलब्ध है.

52 हजार उपभोक्ता ले रहे लाभ

कौशिक ने कहा कि अभी पूर्णिया जिले में 75000 उपभोक्ताओं में से 55000 के पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं. ताकी लोगों को सहुलियत मिल सके. साथ ही साथ स्मार्ट मीटर से लोगों को बिजली की पूरी जानकारी भी मिल जाती है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई समस्याएं होती है तो आप इस मौजूदा मोबाइल ऐप के फॉर कंप्लेंट बॉक्स में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *