गर्व है मुझे मेरे भारत पर, इसकी आन, बान और शान पर वादा है मेरा..वंदे मातरम् गाता जाऊंगा, हर बुराई को इस जमीन से हटाऊंगा।
यह पंक्ति सीवान के दरौली निवासी उपेंद्र राय सह सुबेदार मेजर के 21 वर्षीय पुत्र रोहित राय ने सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर कहा। रोहित प्रथम प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा में सफल हो भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ओटीए ट्रेनिंग पूरा कर सेना में अफसर बने गए। रोहित की प्राथमिक पढ़ाई गांव के केशर शिक्षण संस्थान से हुई।
पांचवी के बाद राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बंगलुरु में बारहवीं तक पढ़ाई कर वर्ष 2013 में नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़ग वासला पूना में चयनित हो तीन वर्ष ट्रेंनिग के बाद भारतीय सेना अकादमी देहरादून में एक वर्ष ट्रे¨नग पूरी की। गत शनिवार को पा¨सग आउट परेड में हिस्सा लिया।