सीवान रूट से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, इस वजह से रेलवे ने लिया निर्णय

खबरें बिहार की जानकारी

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सीवान रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. जिसके चलतेसीवान रूट से परिचालन नहीं होगा. वहीं एक साथ 10 ट्रेनों के निरस्त होने से आवागमन करने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें सफर करना भी काफी मुश्किल होगा. ऐसे यात्रियों को सफर के लिए सड़क मार्ग या अन्य अन्य विकल्प का सहारा लेना पड़ेगा.

पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंगऔर गोरखपुर कैंट -कुसम्ही तृतीय लाइन की कमीशनिंग के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों को रद्द किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंगहोने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जायेगा. यहां लाइनें एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ जायेगी. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचालन होगा.

1. छपरा से 21, 23, 25, 28 एवं 30 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

2. मथुरा जं. से 21, 23, 25, 28 एवं 30 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 22532 मथुरा जं.- छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

3.छपरा एवं नौतनवा से 30 अगस्त तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

4. सहरसा से 23 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

5. आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या-15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

6. आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अगस्तको चलने वाली गाड़ी संख्या-15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

7. जम्मू तवी से 25 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 12492 जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

8. बरौनी से 27 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 12491 बरौनी-जम्मू तवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

9. गुवाहाटी से 21 एवं 28 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या-15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

10. जम्मू तवी से 25 अगस्त तथा 01 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या-15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *