सीवान के लाल ने लंदन में लहराया परचम, हाउस ऑफ कॉमन में हासिल किया ये प्रतिष्ठित सम्मान

जानकारी प्रेरणादायक

सीवान के लाल ने लंदन में बिहार का परचम लहराया है. सीवान के प्रसिद्व चिकित्सक डॉ. पुनीत राज सिंह ने सीवान सहित देश का नाम रौशन किया है. लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में पार्लियामेंट के सदस्यों के द्वारा डॉ. पुनीत राज सिंह को प्रोमिसिंग डॉक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया. इसको लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है. वहीं शुभचिंतकों व प्रसंशकों की तरफ से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

बता दें कि लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में इंडो- यूको ग्लोबल बिजनेस कॉन्क्लेव के मौके पर नमचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड में इंडिया सहित यूके की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुए थे. ये अवार्ड लंदन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ़ कॉमन में हर साल आयोजित किया जाता है. जहां डॉ. पुनीत राज सिंह को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि इससे पहले डॉ. पुनीत राज सिंह को ह्यूमेनिटी एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजा गया था. उन्हें ये अवार्ड कैन फाउंडेशन नुरटूरिंग ह्यूमेनिटी के फाउंडर एंड नेशनल प्रेसिडेंट गौरव गौतम ने दिया था. डॉ. पुनीत को दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड लंदन में मिला. डॉ पुनीत सीवान के सोहनपुर गांव के रहने वाले हैं.उनके पिता चंद्र प्रकाश सिंह और माता डॉ. नीलम सिंह है. डॉ. पुनीत एमबीबीएस डॉक्टर है. वे फ़िलहाल सीवान में प्रैक्टिस करते हैं. इससे पहले वे दिल्ली और मुंबई में भी प्रैक्टिस कर चुके हैं.

डॉ. पुनीत राज सिंह ने कहा कि ब्रिटेन में लोकतंत्र की अवाज जहां गूंजती हैं, वहां यह सम्मान पाने का अवसर मिला. इसके लिए सभी को धन्यवाद देते हैं. यह सम्मान चिकित्सा एवं समर्पित सेवा भाव का प्रतीक है एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करने के साथ- साथ एक स्वस्थ भविष्य की आशा का प्रतीक है. हमारा मकसद रहता है की हमेशा सेवा भाव से मरीजों को अच्छा ट्रीटमेंट उपलब्ध करा सकूं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *