किसानों को बेहतर आजीविका प्रदान करने के लिए सरकार ने वित्तीय सहायता के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत की। योजन के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में एक वर्ष में छह हजार की राशि अलग अलग किस्त में भेजी जाती है, ताकि उन्हें सरकार की तरफ से सम्मान मिले, लेकिन इस योजना का जिले के 1936 किसानों ने गलत तरीके से फायदा उठाया है। ये किसान स्वयं सरकार को आयकर देते हैं। ऐसे चिह्नित किसानों से विभाग योजना की एक करोड़ 56 लाख राशि की वसूली करेगा। सिवान जिले में इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।
इसके लिए चिह्नित सभी किसानों को नोटिस जारी किया जा रहा है तथा रुपए वापस नहीं करने पर उन सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी गई है। जिला कृषि विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल चार लाख 28 हजार 599 किसान पंजीकृत हैं। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत साल में तीन बार दो-दो हजार की दर से कुल छह हजार रुपये किसानों को दिए जा रहे हैं।