मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल को 48 साल के हो गए हैं। मनोज बाजपेयी को तो बतौर एक्टर सभी जानते हैं लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि उनकी छोटी बहन पूनम दुबे भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
पूनम फैशन डिजाइनर हैं और वो पिछले 25 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। यही नहीं दिल्ली में पूनम का बुटीक है जिसका नाम गोल्डन फीदर्स है।
पूनम अपनी डिजाइन की हुईं ड्रेसेस इंडिया और फॉरेन के स्टोर्स में भेजती हैं। पूनम की परवरिश बिहार में हुई है।
पूनम बताती हैं, “मनोज जब अपनी बॉलीवुड जर्नी की तैयारी कर रहे थे तो वो मुझे फैशन डिजाइनिंग के लिए मोटिवेट करते थे।
मेरी सक्सेस का पूरा क्रेडिट में अपने भाई मनोज को देती हैं। मनोज ने हमेशा मुझे पूरा सपोर्ट किया है।