देश कोई भी हो भारतीय अपने परंपरा और संस्कार को नहीं भूलते हैं। छठ महापर्व की परंपरा को जीवंत रखने लिए सिंगापुर में लोग इसे धूमधाम से मना रहे हैं। व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ समुंद्र किनारे पहुंची।
समुद्र किनारे घाट बनाकर उसे सजा कर वो अपने गांव, घर की याद को समेटने की कोशिश कर रही है। घाट पर छठी मईया की पूजा कर, समुंद्र की लहरों के बीच खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
सिंगापुर में सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत मिहिर चौधरी की पत्नी कांति चौधरी ने छठ का व्रत किया है। रांची के रहने वाले मिहिर पिछले दो सालों से घर छठ के मौके पर नहीं आ पा रहे हैं। छुट्टी नहीं मिलने की वजह से वो अपनी पत्नी के साथ वहीं छठ कर रहे हैं।
मिहिर की पत्नी समुद्र किनारे पहुंचकर आदित्यदेव(सूर्य) को पहला अर्घ्य दिया। छठ की रौनक बनी रहे, इसमें उनके दोस्तों ने भी साथ दिया, जो वहां एक तरह से परिवार की तरह ही रहते हैं। लोकगीत के साथ सभी ने छठी मईया की पूजा की और डूबते सूर्य की पूजा की।