सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय के पहले बैच के होनहारों ने बोर्ड परीक्षा में अपना दमखम दिखाने के बाद फिर से ऊंची छलांग लगाई है और विद्यालय की गरिमा में चार चांद लगा दिया है। इस बार यहां के 30 टाॅपर्स में से 20 ने 2017 आईआईटी के मेंस में जगह बनाई है।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 2017 के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी की प्रारंभिक परीक्षा में 20 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है।
विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यहां के कुल 32 छात्र-छात्राएं आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से बीस ने सफलता पायी है। इन बीस सफल प्रतिभागियों में दस छात्र व दस छात्राएं शामिल हैं।
Pages: 1 2