बिहार में पांचवी कक्षा पास करने के बाद छठी कक्षा में बच्चों के दाखिले की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। जो भी बच्चों के दाखिले के लिए इच्छुक है वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अभी तक दस हजार से ज्यादा आवेदन आ चुका है। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन चार अगस्त तक लिए जाएंगे। जिसके बाद प्रवेश परीक्षा को दो चरणों में आयोजित कराई जाएगी।
दाखिले के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर और मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर को होना संभावित है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल तारीख सामने नहीं आई है। मालूम हो कि सिमुलतला में 120 सीटों पर नामांकन ली जाती है। इसमें 60 सीट छात्र और 60 सीटें छात्राओं के लिए होगा। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की और मुख्य परीक्षा तीन सौ अंकों की होगी।