पटना के रहने वाले “सिद्धान्त सेतु” , शहर से एक उभरते म्यूजिक कंपोजर हैं । जिन्होंने मुम्बई में बतौर असिस्टेंट म्यूजिक कंपोजर कई मराठी, गुजराती और यश राज फिल्म्स के प्रोजेक्ट ( बैंकचोर) में भी म्यूजिक डायरेक्टर “वरुण लिखाते” को असिस्ट किया है ।
सिद्धान्त अब खुद का डेब्यू एल्बम लॉंच करने वाले हैं , जिसका पहला गाना “तुम हो” जुलाई तक विभिन्न साइट्स जैसे itunes , saavn , jio music , youtube etc पे लॉन्च होगा । इसकी रिकॉर्डिंग उन्होंने कोची और कोलकाता में की है ।
सिद्धांत ने लगभग 3 महीने इस गाने पे काम किया जिसमे उन्होंने अपने काफी पैसे लगा दिए और जब वीडियो के लिए पैसे कम पड़ने लगे तो एक दोस्त के कहने पर उन्होंने क्राउड-फंड का सहारा लिया।
सिद्धांत को इस आईडिये से उम्मीद कम थी पर फेसबुक पे बस एक पोस्ट डालने से अगले पाँच दिनों में उनके पास 30 हज़ार फंड जमा हो चुके थे ।
फंड देने वाले लोग – पटना , भोपाल , बैंगलोर, कोलकाता , कोची , दिल्ली आदि से थे । अगर आप भी चाहें तो सिद्धांत के ड्रीम प्रोजेक्ट में मदद कर सकते हैं , ये रहें डिटेल्स –
Name – sidhant kumar
Ifsc – Cbin0282213
Bank – Central Bank Of India
Song name : “Tum Ho”
Music : Sidhant Setu
Lyrics : Vivek Tripathi
Produced and mixed by : Romil Sinha
Programmed and arranged by : Palee Francis ( When Chai met toast)
Vocals over dub nd harmonies recorded by : Dave Mathew , kochi
Production Team : Vivek Thomas Production , Kochi