देश के द्वादश ज्योतिर्लिग में एक झारखंड के देवघर का इस वर्ष पहले की अपेक्षा अधिक हाईटेक हो गया है। बाबाधाम एप डाउनलोड करने पर श्रद्धालुओं को मोबाइल पर लाइव मेला दिखेगा।
इस बार कांवरियों की सेहत की देखभाल के लिए भी उच्च तकनीक विकसित की गई है। इससे तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच कर तत्काल चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
दरअसल, बिहार से सुल्तानगंज से देवघर के बीच कांवर लेकर 105 किलोमीटर की यात्रा करने के दौरान कभी-कभार कई कांवरिया बेहोश हो जाते हैं। जब तक उसकी बीमारी का पता चलता है तब तक काफी देर हो जाती है।
शिविर से उठाकर अस्पताल ले जाने के दौरान ट्रैफिक जाम या अन्य कारणों से उनकी जान चली जाती है। मगर, अब ऐसा नहीं होगा। प्रशासन ने बाबा मंदिर समेत पांच ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों का चयन किया है जहां मोबाइल ईसीजी डिवाइस (मोबाइल एप) की सुविधा होगी।
इससे महज 30 सेकंड में पता चल जाएगा कि संबंधित व्यक्ति बेहोश हुआ। इससे बेचैनी का कारण भी पता लग जाएगा। फिर तत्काल उसे चिकित्सीय सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उस बीमार तीर्थयात्री को कहीं ले जाने की जरूरत नहीं होगी।