बिहार के शिवम् को फिलिपिंस में मिला सम्मान

एक बिहारी सब पर भारी बिहारी जुनून

मैन ऑफ़ यूनिवर्स इंडिया 2021 , मैन ऑफ़ द यूनिवर्स एम्बेसडर 2021 , मिस्टर यूनिवर्स टूरिज्म इंडिया , फैशन रनवे ग्रैंड विनर के ख़िताब से नवाजे जाने वाले शिवम् रवनीत को फिलिपिंस में सम्मानित किया गया है।

शिवम् , फिलिपिंस में मेडिकल की पढाई कर रहे हैं और जल्द ही पढाई पूरी कर अपनी देश वापसी करने वाले हैं। शिवम् को उनकी मेडिकल यूनिवर्सिटी , University of Perpetual Help System Delta ने इस सवतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित करके हम भारतवासियों को उनपर गौरवान्वित होने का पुनः सुअवसर दिया है। शिवम् भारत का परचम आज विश्व स्तर पर फहरा रहे हैं। मेडिकल और मॉडलिंग की संतुलन उनकी सराहनीय है।

आशा करते है की वह ऐसे ही अपने देश को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करते रहें और एक सफल डॉक्टर बनकर सदैव हमारे लिए तत्पर रहें।

समस्त भारत को आज शिवम् पर गर्व है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *