बिहार में है एक ऐसा शिव मंदिर जहाँ रोज होते हैं कुछ ऐसे चमत्कार…

आस्था

मंदिर के पुजारी तथा पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इस शिव मंदिर की स्थापना 1980 में की गई थी। यहां तभी से लोग भगवान की पूजा-अर्चना के लिए आते रहे हैं।

एक बार सोमवार के दिन अचानक ही दोपहर में तेज हवा के साथ मंदिर का पूर्वी दरवाजा खुला और एक अलौकिक प्रकाश के साथ ही शिवलिंग पर भोलेनाथ की आकृति उभर आई।

बिहार में भोलेनाथ का एक ऐसा मंदिर है जहां आप भोलेनाथ के चमत्कार को देख सकते हैं। इस मंदिर का शिवलिंग अचानक काला से उजला हो गया और उसमें शिव की मूर्ति बन गई।
मूर्ति में शिव की जटा से गंगा की धारा निकलने लगी। शिव मंदिर में स्थापित काले पत्थर के शिवलिंग का एक हिस्से में अचानक ही भगवान शिव की आकृति उभर आई।
यूं तो भारत चमत्कारों का देश माना जाता है लेकिन बिहार के मांझी प्रखंड के डूमाईगढ़ स्थित एक शिव मंदिर में बहुत ही विचित्र घटना हुई।
शिव मंदिर में स्थापित काले पत्थर के शिवलिंग का एक हिस्सा अचानक ही सफेद हो गया और उसमें खुद-ब-खुद ही भगवान शिव की आकृति उभर आई।
इस आकृति में न केवल भगवान शिव का चेहरा वरन उनकी जटाओं से निकल रही जलधारा भी स्पष्ट दिखाई दे रही है।
Related image
मंदिर के पुजारी तथा पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इस शिव मंदिर की स्थापना 1980 में की गई थी।
यहां तभी से लोग भगवान की पूजा-अर्चना के लिए आते रहे हैं। एक बार सोमवार के दिन अचानक ही दोपहर में तेज हवा के साथ मंदिर का पूर्वी दरवाजा खुला और एक अलौकिक प्रकाश के साथ ही शिवलिंग पर भोलेनाथ की आकृति उभर आई।
Image result for shiv god
घटना के समय वहां खेल रहे कुछ ग्रामीण बच्चों ने इस घटना को देखने का भी दावा किया। जल्दी ही यह बात पूरे-पूरे गांव में फैल गई और धीरे-धीरे आस-पास के सभी गांवों में फैल गई। बात सुनने के बाद से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *