जुलाई से पानी के जहाज से जाइए बनारस, विदेशी पर्यटकों ने पहले ही बुक कराई टिकट

खबरें बिहार की

गंगा मार्ग से विदेशी पर्यटक पटना से बनारस तक का विशेष जहाज से सफर करेंगे। रोमांच भरे इस सफर की शुरुआत जुलाई से होगी। यह जानकारी भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के उप निदेशक एके सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि निजी कंपनी के क्रूज में इन विदेशी पर्यटकों ने अपनी सीटें पहले से आरक्षित करा ली हैं। जहाज गायघाट स्थित बंदरगाह से चल कर बनारस पहुंचेगा।

पूरी तरह से वातानुकूलित इस जहाज में किसी पांच सितारा होटल जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। उप निदेशक ने कहा कि गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद ही विदेशी पर्यटकों के दल की आवाजाही के लिए क्रूज का परिचालन शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *