थियेटर से जुड़े हर युवा का सपना होता है राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) पहुंचना। इस बार पटना रंगमंच की एक युवा अभिनेत्री का भी यह सपना पूरा हुआ है।
शिल्पा भारती का चयन एनएसडी के लिए हुआ है। अपने चौथे प्रयास में शिल्पा को यह सफलता मिली है। इसके पहले सभी तीन प्रयासों में शिल्पा पीटी पास कर वर्कशॉप तक पहुंची थी, लेकिन चौथे प्रयास में उन्हें वर्कशॉप में सफलता मिली।
एनएसडी में कुल 26 सीटें हैं। इस बार बिहार के आठ युवा रंगकर्मी पीटी पास कर वर्कशॉप में पहुंचे थे, जिसमें शिल्पा का चयन हुआ। शिल्पा मूलत मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मुस्तफा गांव की रहने वाली हैं, लेकिन पिछले चार साल से पटना में नाटक करने के लिए रह रही हैं।