प्रख्यात गायिका शारदा सिन्हा की शादी की आज सालगिरह है। आज उनके विवाह के 47 साल पूरे हो गये। इस मौके पर उन्होंने एक संक्षिप्त पर गहरा फेसबुक पोस्ट लिखा है।
शारदा सिन्हा ने लिखा है – 47 साल हो चले सिन्हा साहब और मैं दुख, परेशानी, खुशी और जलसे साथ-साथ सब ले कर चले। आज भी एक जरूरी मीटिंग के लिए हम दोनों को बाहर निकलना था, लेकिन जल्दबाजी में भी एक अनमोल पल समेटते चले। और, इन खुशियों को जीवंत रखने में वंदना भारद्वाज और अंशुमान सिन्हा ने अपनी अदृश्य भूमिका निभाते हैं। इन बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीष।
शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे और उनके पति एक-दूसरे को माला पहनाते दिख रहे हैं, जबकि वीडियो में उन्हें गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं।
Pages: 1 2