समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश शनिवार को राजद प्रदेश कार्यालय लाया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बड़ी संख्या में राजद के नेताओं ने शरद यादव को अपनी श्रद्धांजलि दी।
शरद यादव के पुत्र शांतनु को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मौके पर अस्थि कलश सौंप मधेपुरा के लिए रवाना किया। पांच फरवरी को अस्थि कलश मधेपुरा पहुंचेगा और छह फरवरी को प्रार्थना सभा होनी है। अस्थि कलश को लेकर आईं शरद यादव की पुत्री सुभाषिणी ने इस अवसर पर कहा कि जब आदमी जिंदा होता है तो उसके काम को याद नहीं किया जाता। उसके मरने पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की जाती है।
अस्थि कलश को यात्रा की शक्ल में मधेपुरा ले जाया जा रहा है। जहां बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उस कार्यक्रम मे मौजूद रहेंगे। सुभाषिणी ने कहा कि मैं बहुत छोटी थी, जब उन्होंने बिहार की राजनीति शुरू की।
उन्होंने बिहार के लिए जो काम किया उसे शब्दों में पिरोया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पिता जी कहा करते थे कि जिंदा आदमी के कार्यों को याद करना चाहिए। वह कहते थे कि जनता ही परिवार है। उनका परिवार हमेशा लालू प्रसाद जी के साथ रहेगा। उनका भाई राजद के लिए काम करते रहेगा।
शरद यादव के पुत्र ने शांतनु ने कहा कि मेरे जन्म के पहले से उनके पिता बिहार के लिए काम कर रहे थे। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, रामचंद्र पूर्वे व मंत्री आलोक मेहता भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद थे।