इलाके के हर छात्र-छात्रा के जुबान पे एक नाम जो पिछले 2 सप्ताह से सर चढ़कर गूंज रहा है, वो है ‘सर शरद विवेक सागर’।
ये कहानी है समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल के छोटे से गाँव ‘दाथ’ की जहाँ विश्व प्रसिद्ध उद्यमी श्री शरद सागर बच्चों को संबोधित व मार्गदर्शित करेंगे। ये शुभ दिन होगा 25 अप्रैल 2017, वो पावन बेला होगी अपराह्न 4 बजे और वो पवित्र-स्थल होगा आदर्श विद्या मंदिर के सामने का खेत, जिसको सजाया-संवारा जा रहा है, पंडाल लगाये जा रहे हैं।
जहाँ अभिभावकों के लिए 400 कुर्सियों की व्यवस्था होगी वहीं छठी से दसवीं कक्षा तक के छात्र नीचे तिरपाल पर बैठ कर शरद विवेक सागर के संबोधन से ज्ञान रूपी समुंद्र में डुबकी लगाएंगे। यहाँ गुरुकुल वाली परम्परा का जीवंत दर्शन होने वाला है, जहाँ आज भी ये कहावत
गवाह बनेगा लगभग 1000 अभिभावकों और बच्चों का हुजूम, जिसको इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखने के लिए होगा पत्रकार बंधुओ का एक समूह। साथ में दाथ ग्रामवासी ने इस पल को जीवंत रखने के लिए की है वीडियो रिकॉर्डिंग की उत्तम व्यवस्था, जिससे बार बार इस वीडियो से ज्ञान रूपी पुरवा हवा से बच्चो के जिंदगी को महकाया किया जा सके।