अभी अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से है। Sharad के बागी तेवर से जदयू खफा है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर सख्ती से निपटने की कोशिश में है। इस कड़ी की शुरुआत शरद यादव के सबसे खास नेता अली अनवर को संसदीय दल की सदस्यता से निलंबित कर की गई है।
अली पर कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण हुई थी। अली विपक्ष की बैठक में शामिल हुए थे जिसकी सोनिया गांधी ने की थी। इस बैठक में जदयू को भी न्योता दिया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में शरद यादव क्या कदम उठायेंगे। उनके बगाती तेवर से पार्टी के टूटने की आशंका बनी हुई है वहीं इस कारण नीतीश शरद से खफा भी है।
उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि Sharad चाहे तो अपना रास्ता अलग चुन सकते हैं। जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल और अन्य नेताओं के खिलाफ जदयू नोटिस जारी कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में पार्टी शनिवार को बड़ी कार्रवाई कर सकती है। इस कड़ी में शरद यादव, रमई राम और अर्जुन राय जैसे नेता शामिल हैं।