जो देश के लिए मर मिटे, उनका कद तो सबसे ऊंचा होना चाहिए। लेकिन अफ़सोस की अपने देश में नेता से बढ़कर कुछ नहीं होता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि सुकमा हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों को देर शाम पटना में रोका गया. वह इसलिए कि उधर से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजर रहा था. रामकृपाल यादव ने अपने आरोप में कहा है कि जब देर शाम इन शहीदों के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया, तो वहां बिहार सरकार का कोई भी कैबिनेट स्तर का मंत्री मौजूद नहीं था. सिर्फ, वहां श्याम रजक मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों को लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.