सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हाल ही में शहाबुद्दीन को बिहार की सिवान जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है। हत्या के आरोप में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने जेल अधिकारियों के सामने एक बड़ी मांग रखी है। शहाबुद्दीन ने कहा कि छोटा राजन समेत अन्य कैदियों के कमरे में अलग-अलग टीवी होने के कारण टीवी की तेज आवाज उसे परेशान कर रही है। शहाबुद्दीन ने ये कहा की उसके कमरे में टीवी नहीं होने और लोगों से मुलाकात ना करने देने की वजह से अकेलेपन से परेशान हैं। ये कहकर अपने लिए भी टीवी माँगा है।
हिंदुस्तान डॉट कॉम के मुताबिक़ शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल के नंबर दो सेल में रखा गया है जहाँ सिर्फ एक ही कैदी रखा जाता है। सेल की ख़ास सुरक्षा के लिए में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवानों को लगाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट से पूछा जायेगा की उन्हें इस मांग पर क्या विचार करना चाहिए।