बुडको एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर में कुल छह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क बनने हैं। ये प्लांट बेउर के अलावा करमलीचक, सैदपुर, पहाड़ी, कंकड़बाग और दीघा में बनने हैं। एक सप्ताह के भीतर सैदपुर और करमलीचक में भी काम शुरू हो जाएगा। जबकि पहाड़ी पर बननेवाले प्लांट के लिए टेंडर निष्पादन का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही किसी एजेंसी को काम आवंटित कर दिया जाएगा।
करमलीचक प्लांट 277 करोड़ रुपये में जबकि सैदपुर पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। कंकड़बाग और दीघा को मिलाकर प्लांट और सिवरेज नेटवर्क पर लगभग ढ़ाई हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी प्लांट को सिवरेज नेटवर्क के माध्यम से प्रत्येक घर से जोड़ा जाएगा। मुख्य उद्देश्य गंगा में शहर का गंदा पानी के बहाव को रोकना है। इसके बनने से शहर को जलजमाव से भी मुक्ति मिलेगी।