स्वच्छ बिहार की शुरुआत हो चुकी है। पटना महानगर के लिए खुशखबरी है की यहाँ के तीन इलाकों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), जबकि इनमें दो क्षेत्रों के लिए सीवरेज नेटवर्क प्लांट के निर्माण के लिए करार किया गया है।
बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए का जिन कंपनियों से करार हुआ है, वे इसी महीने से काम भी शुरू कर देंगी। इन कंपनियों के साइट मोबिलाइजेशन वर्क के लिए दफ्तर आदि का सेटअप जल्द शुरू हो जाएगा। निर्माण के लिए लार्सन एंड टूब्रो, वोल्टास और एक अन्य कंपनी से समझौता हुआ है।