विधायक अनंत सिंह के शपथ लेने के अंदाज को देख सदन हुआ भौंचक, मानों रट्टा मार लिए हों…

राजनीति

Patna: मोकामा से नवनिर्वाचित विधायक अनंत सिंह ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली. उन्हें बेउर जेल से सीधे विधानसभा ले जाया गया. जहां पर उन्होंने सदन की सदस्यता ली. लेकिन इस बार वो शपथ पत्र पढ़ते वक्त कहीं नहीं रूके. यहां तक की उन्होंने शपथ पत्र को हाथ तक नहीं लगाया. बेरोक टोक धड़ल्ले से उन्होंने शपथ पत्र बिना देखे पढ़ डाला. मानों अनंत सिंह ने शपथ पत्र का रट्टा मार लिए हो.

सदन के अंदर शपथ लेने के लिए जैसे ही पीठ से विधायक अंनत सिंह का नाम पुकारा गया, तुरंत वो अपनी जगह से खड़े हुए और बिना देखे, बिना रूके एक सुर में सारे शपथ पत्र को पढ़ डाला. अनंत सिंह के शपथ पढ़ने के अंदाज को देखकर सदन में बैठे अन्य सदस्य भौंचक रह गए.

अनंत सिंह ने एक सुर से जो पढ़ना शुरू किया, तो कहीं नहीं रूके. प्रोटेम स्पीकर मांझी भी उनके इस काबिलियत को आंखे फाड़कर देखते रह गए. जब उन्होंने अपना शपथ पत्र पढ़ना समाप्त किया तो मेज बजने लगी. सभी सदस्यों ने मेज बजाकर उनका स्वागत किया.

anant singh bahubali vidhayak

बता दें कि इसके पूर्व अनंत सिंह काफी देर से शपथ लेने के लिए जाने जाते थे. उनकी इस देरी के कारण तरह तरह की बाते भी होती थी. सदन के अन्य सदस्य मुंहामुंही कहा करते थे कि अनंत सिंह को अक्षर का ज्ञान नहीं है, जिस कारण उन्हें शपथ पत्र पढ़ने में इतनी दिक्कत होती है. जब उनकी बारी आती थी तो कई सदस्य जम्हायी लेने लगते थे. लेकिन इस बार अनंत सिंह ने ऐसे लोगों को करारा जवाब देने का काम किया.     

Source: Live Cities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *