पेरेंट्स की उम्मीद बढ़ गई है कि स्कूलों में फिस कम हो जाएगी। जी हां सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे गाजियाबाद के करीब 500 पैरंट्स की मुलाकात रविवार सुबह उनके विशेष सचिव रिजियान सैंपियल से हुई।
उन्होंने पैरंट्स को मामले का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। साथ ही, डीएम निधि केसरवानी को कॉल कर 7 दिनों में मामले को सुलझाने के निर्देश दिए और कहा कि अगर स्कूल मैनेजमेंट निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनकी एनओसी कैंसल कर दी जाए। ऐसे में पैरंट्स डीएम से मुलाकात करने की प्लैनिंग कर रहे हैं।
स्कूलों की मनमानी से परेशान करीब 500 पैरंट्स शनिवार को 9 बसों से लखनऊ रवाना हुए थे। वहीं, कुछ अभिभावक ट्रेन व अपने वाहनों से भी जनता दरबार में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे। वहां सीएम के दिल्ली में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उनके विशेष सचिव रिजियान सैंपियल ने पैरंट्स से मुलाकात की। पैरंट्स ने उन्हें पब्लिक स्कूलों की मनमानी, फीस समेत विभिन्न मदों में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी की जानकारी दी।