गया के शेरघाटी प्रखंड के एक छोटे से गांव मनसा बीघा के रहने वाले सुमंत सिंह इन दोनों भोजपुरी एल्बम में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. एक्टिंग एवं सिंगिंग का शौक रखने वाले सुमंत सिंह कई शॉर्ट फिल्म के अलावा भोजपुरी एल्बम में काम कर चुके हैं. अब भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. एक साधारण परिवार में जन्में सुमंत की शुरुआती पढ़ाई शेरघाटी से ही हुई. इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली से इन्होंने बीए और एमए की पढ़ाई पूरी की. दिल्ली में पढ़ाई के दौरान क्लास बंक करके इन्होंने देश के मशहूर नाट्यशाला थियेटर श्रीराम सेंटर आफ परफार्मिंग आर्ट्स से रंगमंच का गुण सीखा. इनकी कहानी किसी फिल्म की तरह है.
रंगमंच का गुण सीखने के बाद सुमंत मुंबई चले गए, जहां उन्हें छोटे-छोटे काम मिला. लेकिन कोरोना काल के दौरान वह अपने घर गया वापस आ गये. कोरोना के बाद इन्होंने गया तथा आसपास के क्षेत्र में स्टेज शो करना शुरू कर दिया. इसके बाद इन्हें भोजपुरी के कई जाने-माने कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला. जिसमें भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह, अंतरा सिंह, शिल्पी राज के साथ गाना गा चूके हैं. सुमंत ने लगभग आधा दर्जन गाना इन कलाकारों के साथ गया है. इसके अलावे कई शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुके हैं. स्टेज शो के दौरान सुमंत बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार से इनकी मुलाकात हो चुकी है.
पियवा जान जाई हो वेब म्यूजिक पर हुआ रिलीज
एक्टिंग सीखने के बाद मुंबई भी गया और वहां कुछ काम मिला लेकिन कोरोना के कारण वापस घर आ गए. पिछले दो-तीन वर्षों से गांव में ही रहकर भोजपुरी एल्बम के लिए काम कर रहे हैं और आधा दर्जन से अधिक गाना भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ गा चुके हैं. हाल के दिनों में भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के साथ इनका गाना पियवा जान जाई हो वेब म्यूजिक पर रिलीज हुआ है. लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.