बिहार को चाइल्ड लेबर फ्री जोन बनाने के लिए आज पटना में विचार होगा। क्योंकि स्कूल में एडमिशन लेने के बाद भी बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सीएसीएल के राष्ट्रीय कोर कमेटी मेंबर रवीन्द्र नाथ राय ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 55 फीसदी है।
शेष 45 फीसदी बच्चे नामांकन होने के बावजूद स्कूल नहीं रहे हैं। इसमें से ज्यादातर बच्चे बाल मजदूरी कर रहे हैं जबकि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत बच्चों को स्कूल पहुंचाने की जिम्मेवारी सरकार की है।