सावन की सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को छोटी खंजरपुर गंगा घाट और बरारी गंगा घाट से भारी संख्या में डाक कांवरियों ने जल उठाया। सुबह से ही घाटों पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी रही।
कांवरिया ने देर शाम तक जल उठाया और विभिन्न शिवालयों पर सोमवारी जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों ने बासुकीनाथ, देवघर, गोनुधाम, पीपरानाथ, धनकुंडनाथ, लबोखरनाथ, रत्नेश्वरनाथ महादेव गोड्डा, ज्येष्ठगौरनाथ, भयहरण स्थान बांका सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जल उठाया।
देवघर सहित अन्य शिवालय के लिए निकले
कांवरिया छोटी खंजरपुर घाट से मनाली चौक, कचहरी चौक, मिरजानहाट, पिस्ता चौक होते हुए जगदीशपुर हसडीहा रोड में निकल रहे थे। वहीं बरारी सीढ़ी गंगाघाट से जल उठाने वाले कांवरिया बरारी से तिलकामांझी, कचहरी चौक होते बासुकीनाथ, देवघर सहित अन्य शिवालय के लिए निकले।
छोटी खंजरपुर घाट पर महिला और पुलिस बल की तैनाती रही। घाट रोड पर दुकानें कांवरियों के लिए लगी हुई है जिस पर कांवरियों की भीड़ लगी रही। कांवरियों के लिए डाक जल उठाने वाले थैला, डब्बा, बोलबम पट्टी सहित अन्य सामग्री की दुकानों पर भीड़ लगी रही।
गंदगी और कीचड़ होते हुए पड़ा गुजरना 
कांवरियों को भोलानाथ पुल के नीचे देकर गंदगी और कीचड़ होते ही गुजरना पड़ा। कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। घाट पर और मार्ग में चल रहे कांवरियों के बोलबम के जयघोष से गुंजायमान रहा। बूढ़ानाथ मंदिर के मैनेजर बाल्मीकी सिंह ने बताया सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
सुबह साढ़े तीन बजे तक बाबा का सरकारी पूजा करने के बाद आम भक्तों के लिए बाबा का पट खोल दिया जाएगा। प्रत्येक सोमवारी की तरह महिलाएं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें लगायी जाएगी, ताकि महिलाओं को पूजा करने में परेशानी न हो।
शाम चार बजे तक भक्त पूजा करेंगे, उसके बाद मंदिर की साफ-सफाई हेगी उसके बाद शाम में बाबा का भव्य सिंगार पूजा मंदिर प्रबंधन की ओर किया जाएगा। पंडित ऋषिकेश पांडे सहित अन्य पंडितों के नेतृत्व में बाबा का भव्य सिंगार पूजा किया जाएगा।
नि:शुल्क गंगा जल उपलब्ध
शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि आम भक्तों के लिए मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क गंगा जल उपलब्ध कराया गया है। सरकारी पूजा होने के बाद आम भक्त पूजा करेंगे। शाम में बाबा का भव्य सिंगार किया जाएगा।