सावन के व्रत में बनाकर खाएं चटपटे सिंघाड़े के आटे के पकौड़े, मुंह का बदल जाएगा स्वाद

जानकारी

 अगर आपने भी भोलेबाबा को प्रसन्न् करने के लिए सावन के व्रत रखे हुए हैं लेकिन लहसुन प्याज के बिना खाने का स्वाद नहीं आ रहा है तो झटपट ट्राई करें चटपटे सिंघाड़े के आटे के पकौड़े। ये पकौड़े हेल्दी होने के साथ व्रत के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। इन पकौड़ों का स्वाद आपके मुंह का जायका बदल देगा। तो देर किस बात की आइए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी सिंघाड़े के आटे के पकौड़े।

सिंघाड़े के आटे के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री-
-200 ग्राम सिंघाड़े का आटा
-1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
-1 कप पानी
-2 उबले आलू
-1 चम्मच धनिया पत्ता बारीक कटा
-1 छोटा चम्मच रोस्टेड मूंगफली
-चुटकी भर जीरा पाउडर
-1 बारीक कटी हरी मिर्च
-1/2 छोटा चम्मच अमचूर


-तलने के लिए तेल

सिंघाड़े के आटे के पकौड़े बनाने की विधि-सिंघाड़े के आटे के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सिंघाड़े का आटा,नमक और पानी डालकर उसका एक घोल तैयार कर लें। इसके बाद एक दूसरा बाउल लेकर उसमें आलू, हरी मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर, रोस्टेड मूंगफली, धनिया, नमक डालकर मिला लें। अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें। इस मिश्रण की पकौड़ियां बनाकर उसे सिंघाड़े के आटे में डालकर तल लें। आपके गर्मागर्म सिंघाड़े के आटे के पकौड़े बनकर तैयार हैं। आप इन्हें चाय के साथ सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *