इस सावन बाबा दरबार दूधिया जगमगाया रौशनी से, सड़कें होंगी सुंदर और साफ

आस्था

मोमेंटम झारखड की तर्ज पर श्रावणी मेला के लिए देवघर शहर समेत पूरे मेला क्षेत्र, कांवरिया पथ व बासुकीनाथधाम तक जाने वाली सड़क की दोनों छोर को सजाने का काम शुरू हो गया है।

टावर चौक से राय कंपनी मोड़, बजरंगी चौक, फव्वारा चौक, पानी टंकी मोड़, मंदिर मोड़, झौंसागढ़ी इलाका, सदर अस्पताल, शहीद आश्रम मोड़ तक सड़क की दोनों ओर बिजली पोल पर रेडियम लाइट की लड़ी लगायी गयी।

एबी इंटरप्राइजेज के राजेश कुमार ने बताया कि वैसे तो सड़क किनारे बिजली पोल पर सोडियम लाइट जला रहता है, मगर बिजली गुल होने की स्थिति में यदि अंधेरा हुआ तो रेडियम लाइट रौशन करेगा।

जिला प्रशासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुए झारखंड के बार्डर दुम्मा से लेकर पूरे कांवरिया पथ से होकर टावर चौक, बासुकिनाथ धाम तक सड़क के दोनों ओर रेडियम लाइट की लड़ी से बिजली के पोल को सजाया जा रहा है।

इससे रात्रिकाल में सभी पोल रौशन नजर आयेगा। इस वजह से रात में पैदल या वाहन से बासुकीनाथ धाम तक की यात्रा करने वाले तीर्थयात्री मार्ग से नहीं भटकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *