सवालों के घेरे में महिला सिपाही, बिना बताए ड्यूटी से रहती थी नदारद; छुट्टी नहीं मिलने का दावा गलत

जानकारी

 महिला सिपाही द्वारा छुट्टी नहीं मिलने पर दवाइयां खाकर खुदकुशी का प्रयास करने व बेला थानाध्यक्ष पर आरोप लगाने के मामले की जांच तीन सदस्यीय टीम ने पूरी कर ली है। इस टीम में नगर पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रारक्ष विपिन नारायण शर्मा व महिला थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी शामिल थे। टीम की ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सौंपी रिपोर्ट में महिला सिपाही नेहा कुमारी स्वंय घिर रही हैं।

जांच टीम को उसके साथ रहने वाली सिपाही प्रीति कुमारी के खिलाफ नेहा को भड़काने के साक्ष्य मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई कि नेहा और प्रीति नियमित अंतराल पर छुट्टी ली है। नवंबर, दिसंबर और जनवरी में भी प्रीति छुट्टी पर थी। वहीं, सितंबर और नवंबर में नेहा भारती ने भी छुट्टी ली थी। इसके अलावा नेहा अक्सर बिना बताए ड्यूटी से गायब रहती थी। रिपोर्ट से बेला थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को क्लीनचिट मिल सकती है। इस रिपोर्ट पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

नियमित ड्यूटी नहीं करने का आरोप

जांच टीम ने नेहा भारती, प्रीति कुमारी व बेला थाना में प्रतिनियुक्त अन्य चार महिला सिपाहियों के बयान दर्ज किया है। चारों महिला सिपाहियों ने कहा कि नेहा व प्रीति अक्सर ड्यूटी नहीं करना चाहती थी। दोनों अक्सर बिना छुट्टी के गायब हो जाती थी। पूर्व में खोज-खबर नहीं ली जाती थी, लेकिन नए थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने ड्यूटी की निगरानी की तो दोनों को परेशानी होने लगी।

साथ रहने वाली प्रीति पर भड़काने का आरोप

नेहा के साथ रहने वाली प्रीति कुमारी भी इस प्रकरण में घिरती दिखी रही हैं। ड्यूटी के प्रति उसकी लापरवाही भी सामने आई है। वीआइपी ड्यूटी में भी लापरवाही बरती थी। छह फरवरी को प्रीति के विरुद्ध थानाध्यक्ष रिपोर्ट करने के लिए आवेदन ड्राफ्ट कर रहे थे। उसी समय नेहा छुट्टी का आवेदन लेकर पहुंची थी। उनके इनकार करने पर वह अपने कमरे लौट गई थी। यहां प्रीति ने उसे भड़का दिया। इसके बाद ही उसने दवा की कई गोलियों को गर्म पानी में एक साथ घोल कर पी ली।

भाई के बर्थडे में बिना छुट्टी लिए गई थीं नेहा

पिछले महीने नेहा के भाई का जन्मदिन था। इसमें शामिल होने के लिए नेहा बिना छुट्टी लिए गांव चली गई थी। गणतंत्र दिवस पर भी थाना पर मौजूद नहीं थी। इसको लेकर थानाध्यक्ष वरीय पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट भेजने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *