अभी-अभी बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को बधाई दी है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा कि बिहार बोर्ड में 65 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं और सुपर-30 के सभी छात्र IIT –JEE में पास हो गए है। यह एक तरह से आई ओपनर है। उन्होंने लिखा कि वह आनंद सैलूट करते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के सभी 30 विद्यार्थियों ने इस वर्ष आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में सफलता पाई है। रविवार को जेईई परिणाम घोषित किए जाने के बाद सुपर- 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा है कि अब सुपर-30 का आकार और भी बड़ा किया जाएगा।