पटना के बख्तियारपुर के प्रसिद्ध जगदम्बा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने पूजा अर्चना की.पूजा के साथ उन्होंने स्थानीयों लोगों से भी मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श किया.सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 वर्ष पूर्व यहां के विधिपुर नरौली गाँव को गोद लेने की घोषणा की थी.शनिवार को सांसद के दौरे के क्रम में विधायक, प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने जगदम्बा स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, करौटा स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाने आदि की मांग रखी. इसपर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही.स्थानीय विधायक ने भी जल्द से जल्द सांसद के सहयोग से गांव में विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही.