ससुराल में कट्टा लहराकर पत्नी के साथ मारपीट करना एक पति को महंगा पड़ गया। साहसी पत्नी ने अपने पति के हाथ से कट्टा छीनकर पुलिस के हवाले कर दी। हालांकि, आरोपित पति सभी को चकमा देकर फरार हो गया।
मामला बिरौल थानाक्षेत्र के भैनी गांव की है, जहां साहसी पत्नी गुंजा कुमारी अपने मायके भैनी गांव में चचेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने के लिए आई थी। मामले को लेकर पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि उसकी शादी चार साल पहले बड़गांव ओपी के परसरमा गांव के रहने वाले राज कुमार मंडल के बेटे प्रिंस मंडल से हुई थी। बीते दिनों चचेरे भाई की शादी में भाग लेने के लिए हमारे पति मुझे मायके पहुंचाकर वापस चले गए लेकिन 28 मई को वे फिर से वापस आ गए।
इसके बाद दूसरे दिन बरात जाने के बाद मेरे पति अचानक कट्टा लहराते हुए मारपीट करने लगे। हल्ला होने पर चाची, बुआ आदि लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह पूरे लोगों को गाली देते हुए मारपीट करने लगे।
कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसे देखते हुए पति के हाथ से कट्टा छीन ली। इस बीच डर से उनके पति फरार हो गए। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को कट्टा सौंप दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।