बिहार की बेटी ऋचा सिंह ने राष्ट्रीय निशानेबाजी में रजत पदक जीत कर पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है।
एशियाड और ग्लास्गो कामनवेल्थ गेम्स में जीत हासिल करने वाली श्रेयसी सिंह के नक्शे-कदम पर चलते हुए
सासाराम निवासी ऋचा ने कई परेशानियों के वाबजूद ये मैडल जीता।
गुरुग्राम में चल रही 26वीं जीवी मावलंकर ऑल इंडिया निशानेबाजी में दोस्त से राइफल मांगकर ऋचा ने राइफल थ्री बिग बोर स्पर्धा में 300 में 243 सही निशाने लगाकर ये उपलब्धि हासिल किया। छह अंक अधिक प्राप्त कर हरियाणा की हरवीन कौर ने स्वर्ण पदक जीत ऋचा ने बताया कि इस टूर्नामेंट से पहले उसका चयन विश्व कप निशानेबाजी के लिए पुणे में आयोजित भारतीय कैंप में हुआ था। 15 दिनों तक कैंप में की कड़ी मेहनत के वाबजूद उसका चयन तोnhi हो पाया लेकिन वहां स्तरीय कोच से बहुत कुछ सीखने को मिला। वहां प्राप्त हुए अनुभव की वजह से इस बार नेशनल में पहली बार पदक जीत पाईं।