आज रामायण के अरण्यकाण्ड की यह चौपाई याद आ रही है… “किजिन पर कृपा राम करे, वो पत्थर भी तीर जाते हैं.” ऐसा ही कुछ बिहार के किशनगंज जिले के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित किशनगंज का हनुमान मंदिर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां पर मांगने वाले हर एक शख्स की मनोकामना भगवान हनुमान जी पूरी करते हैं. इस मंदिर का निर्माण यहां के कुली द्वारा कराया गया था, जो की प्रयागराज के निवासी हैं.
कहते हैं मंदिर के पुजारी
मंदिर के पुजारी विष्णुकांत तिवारी बताते हैं कि इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से आते हैं, उनकी मनोकामना हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं. वह कहते हैं कि यहां पर आने वाले कई भक्तों पर तो हनुमान जी ने ऐसी कृपा बरसाई है कि इस मंदिर में दर्शन करने से सरकारी नौकरी का लाभ कई भक्तों को प्राप्त हुआ है. किशनगंज के इस हनुमान मंदिर का निर्माण 2002 में यहां की कुली समाज के लोगों के ओर से किया गया था, और तब से लेकर आज तक इस मंदिर में निरंतर शनिवार और मंगलवार को भंडारा होते आ रहा है. दूर दराज के लोग इस मंदिर में पूजा करने आते हैं, और जो भी सच्चे मन से आते हैं, उनकी मुराद हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं.
मंगलवार और शनिवार को चढ़ाई जाती हैं ये चीजें
किशनगंज के इस हनुमान मंदिर में हर एक मंगलवार और शनिवार को भंडारा का आयोजन कराया जाता है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी के इस मंदिर में जो भी भक्त मंगलवार और शनिवार को भंडारा करवाते हैं या भंडारा करवाने की मन्नत मांगते हैं, उनकी हर मुराद हनुमान जी महाराज पूरी करते हैं. वही, सरकारी नौकरी में अर्चन आ रही हैं तो भक्तों की पुकार हनुमान जी जरूर सुनते हैं और जो भी भक्त यहां सच्चे मन से आते हैं, उनकी मनोकामनाएं हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं. इस मंदिर में मंगलवार को खीर और शनिवार को खिचड़ी चढ़ाई जाती हैं.
2002 में रेलवे स्टेशन के कुली ने करवाया था निर्माण
मंदिर के पुजारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 2002 में रेलवे स्टेशन के कुली के ओर से कराया गया था, और तब से लेकर आज तक इस मंदिर में भंडारे का आयोजन हर मंगलवार और शनिवार को होते आ रहा है. वही, वह आगे बताते हैं कि यहां पर कई ऐसे छात्रों को हनुमान जी की कृपा से सरकारी नौकरी का लाभ हुआ है, जो दूर-दूर इलाके के रहने वाले थे, जैसे कि कोई छपरा, कोई बलिया के रहने वाले थे. वह कहते हैं कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी के सामने हाथ जोड़कर विनती करते हैं, उनकी हर एक मुराद हनुमान जी पूरी करते हैं.
शिक्षक और कई विभाग में अधिकारी बने हैं लोग
कई भक्तों को सरकारी नौकरी की मन्नतें भी हनुमान जी ने पूरी की है. कोई शिक्षक बन गए, तो कोई रेलवे में हैं, और कुछ ने पुलिस अधिकारी की पद में सेवा की. वह भक्त, जो यहां सच्चे मन से आते हैं और भंडारा करने की मन्नत मांगते हैं, उनकी मुराद हनुमान जी अवश्य पूरी करते हैं. भक्तगण चढ़ावे में बेसन के लड्डू भी हनुमान जी के भोग के रूप में लगाते हैं, और शनिवार को खिचड़ी और मंगलवार को खीर का भोग हनुमान जी को देते हैं. दूर दराज के लोग यहां पर शनिवार और मंगलवार को भंडारा में शिरकत करते हैं, और भक्तों की भीड़ इतनी बड़ी होती है कि पांव तक रखने की जगह नहीं बचती है.
.