ग्रेजुएट हो गई सचिन तेंदुलकर की गुड़िया रानी सारा, पापा और मां संग शेयर की Pics, मिले 90 हजार लाइक्स

जानकारी

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की गुड़िया रानी सारा तेंदुलकर अब सच में बड़ी हो गई हैं, दरअसल सारा अब ग्रेजुएट हो गई हैं। सारा ने युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से ग्रेजुएशन पूरा किया है, दीक्षांत समारोह में पापा सचिन और मां अंजली भी मौजूद थीं, मम्मी-पापा संग सारा की तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सारा ने अपनी डिग्री वाली फोटो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

ग्रेजुएट हो गई सारा तेंदुलकर

फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही सारा तेंदुलकर ने MortarBoard (परंपरागत गाउन) पहना हुआ है, अपनी बेटी संग सचिन तेंदुलकर और अंजली काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, सारा ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है, जिसके बाद वो ग्रेजुएशन करने लंदन चली गई थीं, उनकी इस फोटो को करीब 90 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

सारा की लोकप्रियता किसी भी बॉलीवुड स्टार के बच्चे से कम नहीं है
बेटी सारा इंटरनेट पर सबसे चर्चित Star Kids

गौरतलब है कि तेंदुलकर की बेटी सारा इंटरनेट पर सबसे चर्चित स्टार्स किड्स में गिनी जाती हैं, उनके इंस्ट्रागाम पर करीब 200k फालोअर्स हैं। सारा की लोकप्रियता किसी भी बॉलीवुड स्टार के बच्चे से कम नहीं है।

सचिन के लिए अंजलि ने अपना करियर छोड़ा
बच्चों को वक्त ना दे पाने का मलाल था सचिन को…

मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर ने अपने विदाई भाषण में एक बात कही थी कि वो अपने खेल की वजह से बच्चों को वक्त नहीं दे पाए।अगर बीवी अंजलि नहीं होती ,तो मेरा घर टूट जाता है, मैं कभी अपने बच्चों के पीटीएम में नहीं गया, अंजलि ने मेरे लिए अपना करियर छोड़ दिया। मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। लेकिन मैं आज अपने बीवी-बच्चों से वादा करता हूं कि अब से लेकर जिंदगी की हर सांस तक मैं आपके साथ रहूंगा और शायद सचिन वो ही वादा निभा रहे हैं, वो अक्सर अपनी फैमिली और बच्चों संग ही पार्टी, इवेंट, अवार्ड समारोह में नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *