बिहार हमेशा से प्रतिभा को अपने इस माटी से जन्म देती रहती है डॉ राजेंद्र प्रसाद से लेकर अवतार तुलसी जैसे होनहार की कोई कमी नहीं रही है इस बार एक युवा ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसपर बिहार ही नहीं पुरे देश के लोग गर्व और फक्र करेंगे.
जी हाँ पटना स्थित संत जेवियर का छात्र संदीप ने अपनी प्रतिभा से लोगों को हतप्रभ कर दिया है.
तबलावादक संदीप दास ने तबला वादन के क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त किया है जबकि एक अन्य भारतीय मशहूर सितारवादिका अनुष्का शंकर छठी बार भी ग्रैमी अवॉर्ड पाने से चूक गई हैं वह अपने ऐल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड’ के लिए नॉमिनेट हुई थीं जबकि संदीप दास ने यो यो मा के साथ वर्ल्ड म्यूजिक कैटिगरी में नॉमिनेशन पाया था जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड म्यूजिक कैटिगरी में साझा रूप से ग्रैमी अवार्ड मिला इस बात की जानकारी होते ही पटना में ख़ुशी की लहर मच गई है.
ग्रैमी जीतने वाले एल्बम ‘सिंग मी होम’ की धुनें दुनियाभर के संगीतकारों ने तैयार की है, यह एल्बम यो यो मा की डॉक्युमेंट्री ‘द म्यूजिक ऑफ स्ट्रेंजर्सः यो यो मा एंड द सिल्क रोड एनसेंबल’ का एक हिस्सा है.